महाराष्ट्र के माधा से शरद पवार लड़ सकते है लोकसभा चुनाव

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार महाराष्ट्र के  माधा निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ सकते है। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक  शरद पवार इस सीट से अपनी किस्मत आजमा सकते है।  हालांकी की पार्टी इसकी अधिकारिक घोषणा महीने के अंत तक कर सकती है।   महाराष्ट्र के सोलापुर की माढ़ा सीट  साल 2009 से एनसीपी के पास है। विजय सिंह मोहिते पाटिल मौजूदा सांसद हैं।

लोकसभा के लिए पवार की उम्मीदवारी को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन यह बात साफ है की शरद पवार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।  78 वर्षीय पवार केंद्र में रक्षा और कृषि मंत्री होने के अलावा महाराष्ट्र के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मौजूदा समय में वह राज्यसभा के सदस्य है।  हालांकी इसके पहले शरद पवार ने कई बार कहा है की वह राजनिती में अब कोई भी चुनाव नहीं लडेंगे।  

कौन सा नेता कहां से लड़ सकता है चुनाव

छगन भुजबल भी नासिक से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही कोल्हापुर से सांसद धनंजय महाडिक, सातारा से उदयन राजे भोसले, बारामती से सुप्रिया सुले, मावल से पवार के नाती पार्थ पवार लोकसभा चुनाव प्रत्याशी होंगे। वहीं, ठाणे से गणेश नाईक को उम्मीदवारी मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ेतो क्या कल्याण के साथ साथ महाराष्ट्र के कुछ सीटों पर मनसे भी उतारेगी उम्मीदवार?

अगली खबर
अन्य न्यूज़