गैर मराठी मतों पर शिवसेना की नजर

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मालाड - महानगर पालिका चुनाव को लेकर शिवसेना एक नया फॉर्मूला तैयार कर रही है। मालाड, चारकोप में शिवसेना गैर मराठी बाहुल्य इलाकों में मराठी शिवसेना शाखा प्रमुखों को हटाकर उनकी जगह गैर मराठी शाखा प्रमुखों की नियुक्ति कर रही है। मालाड का मालवणी इलाका मुस्लिम बाहुल्य होने के चलते यहां के प्रभाग 48 में बाला बाईत को हटाकर उनकी जगह शाबीर शेख को चुना गया है। चारकोप के प्रभाग 30 में गुजराती मतों को देखते हुए शाखा प्रमुख आनंद पवार को हटाकर उनकी जगह उदय रुघानी की नियुक्ति की गई है। वहीं प्रभाग 31 में सुरेश गुरव की जगह मारवाडी समाज के लालसिंह राज पुरोहित, प्रभाग 45 में प्रदीप ठाकुर की जगह उत्तर भारतीय समाज के विकास गुप्ता की नियुक्ति की गई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़