कुलाबा- कुलाबा और कफ परेड में 72 मुस्लीम भाईयों को या ख्वाजा गरीब नवाज और अजमेर शरीफ यात्रा के लिए गुरुवार रात को रवाना किया गया। कुलाबा विधानसभा संयोजक कृष्णा की ओर से इन मुस्लिम भाईयों को यात्रा पर भेजा गया है।