Election 2019: चुनाव प्रचार एक साथ मंच साझा नहीं करेंगे उद्धव और फडणवीस

पहले चरण के चुनाव को कुछ ही दिन बचे है, इसे देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां अब चुनाव प्रचार में लग गयी हैं। जहां एक तरफ कांग्रेस-एनसीपी की महाआघाड़ी का चुनाव प्रचार जोरों पर है तो वहीं दूसरी तरफ शिवसेना-बीजेपी महायुति भी पीछे नहीं है। बताया जा रहा है कि महायुति के प्रचार के लिए उद्धव ठाकरे और सीएम देवेंद्र फडणवीस साथ-साथ कोई भी सभा नहीं करेंगे।   

बीजेपी और शिवसेना दोनों चुनाव प्रचार के लिए अधिक से अधिक जनसभाएं करने की तैयारी में हैं, साथ ही एक दूसरे के प्रचार में कार्यकर्ता भी शामिल होंगे लेकिन उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणनिवस एक साथ मंच साझा नहीं करेंगे ताकि अधिक से अधिक जनसभाएं कर लोगों को संबोधित कर सकें। 

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में चार चरणों में मतदान होगा। खुद पीएम नरेंद्र मोदी की भी 8 जनसभाएं आयोजित किये जाने की योजना है। कदाचित पीएम मोदी के साथ उद्धव ठाकरे मंच साझा कर सकते हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़