चुनाव आयोग से शिवसेना की मांग, 70 लाख रुपए हो उम्मीदवार के चुनावी खर्च की सीमा

शिवसेना ने चुनाव आयोग से मांग की है कि चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार के चुनाव खर्च की सीमा को 28 लाख रुपए से बढ़ाकर 70 लाख रुपए किया जाए। शिवसेना की इस मांग का समर्थन बीजेपी सहित एनसीपी ने भी की है। आपको बता दें की चुनाव में बेतहाशा होने वाले खेच को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के चुनाव खर्च में कटौती करते हुए 28 लाख रुपए किया है।

आयोग के सदस्य मुंबई दौरे पर

गौरतलब है की महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव अक्टूबर या नवंबर महीने की शुरुआत में हो सकते हैं. जिसके मद्देनजर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्तों अशोक लवासा व सुशील चंद्रा सहित अन्य अधिकारी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुंबई के दौरे पर हैं। 

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होंगे चुनाव 

रिपोर्ट के अनुसार इन अधिकारीयों से शिवसेना नेता और राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई ने मुलाकात की और इनसे उम्मीदवार के चुनाव खर्च की सीमा को 28 लाख रुपए से बढ़ाकर 70 लाख रुपए करने की मांग की। हालांकि इस मांग पर चुनाव आयोग काक्या रुख रहा यह साफ़ नहीं हो पाया है लेकिन अनिल देसाई ने इतना जरुर कहा कि आयोग ने आश्वासन दिया है कि चुनाव ईवीएम और वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीन से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से होंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़