वरिष्ठ शिवसैनिकों का सम्मान

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

शिवडी - विठ्ठल मंदिर परिसर में वरिष्ठ शिवसैनिक सत्कार समारोह का आयोजन शनिवार को हुआ। जिसमें 120 वरिष्ठ शिवसैनिकों का सत्कार किया गया। सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षणिक और क्रीडा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को इस मौके पर सम्मानित किया गया। शिवसेना शाखा क्रमांक 197 और 202 की तरफ से समारोह का आयोजन किया गया। नगरसेवक नंदकिशोर विचारे, नगरसेवक श्वेता राणे, रचना अगरवाल आदि मान्यवर इस मौके पर उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़