टैब बांटकर मुस्लिमों को रिझाने की कोशिश में शिवसेना

मुंबई - जैसे जैसे आगामी मनपा चुनाव करीब आ रहे हैं नेता मतदाताओ को लुभाने के लिए कई स्कीमें लेकर आ रहे हैं। इसी कड़ी में शिवसेना के नेता और वार्ड क्रमांक 87 के उम्मीदवार विश्वनाथ महाडेश्वर ने मौलाना आजाद उर्दू विद्यालय के आठवीं तक के विद्यार्थियों के बीच टैब बांटने की घोषणा की है। इसके लिए 67 टैब ख़रीदे जा चुके हैं। इससे पहले उन्होंने निजी स्कूलों में अंग्रेजी, मराठी, हिंदी और भाषा के टैब को आवंटित किया था।

वैसे शिवसेना शुरू से ही मुस्लिमो में अपनी पैठ बनाने की कवायद कर रही हैं। अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि टैब बांटने की यह स्कीम क्या मुस्लिम वोट तैयार कर पाएगी?

अगली खबर
अन्य न्यूज़