शिवसेना वरिष्ठ नेता विनोद घोसालकर मीरा भायंदर इलाके के प्रभारी संपर्क प्रमुख के रूप में नियुक्त

एकनाथ शिंदे (eknath shinde)  के बगावत के बाद शिवसेना( shiv sena) में अब नए सिरे से पार्टी गठन का काम किया जा रहा है। एकनाथ शिंदे के साथ विधायक प्रताप सरनाइक ने भी शिवसेना से बगावत की थी। जिसके बाद अब पार्टी ने ठाणे जिला के मीरा भायंदर इलाके के प्रभारी संपर्क प्रमुख के रूप में वरिष्ठ नेता विनोद घोसालकर को नियुक्त किया है। पहले ये जबावदारी बागी विधायक प्रताप सरनाइक के पास थी। 

कार्यकर्ताओं को किया संबोधित 

शिवसेना के संपर्क प्रमुख विनोद घोषालकर ने 6 जुलाई को औरंगाबाद पूर्व निर्वाचन क्षेत्र की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के आगामी नगर निकाय चुनाव में भगवा फहराने केनलिए काम पर लग जाए।

बागियों ने जनता सिखाएगी सबक 

घोसालकर ने कहा कि "विद्रोह करने वालों को इस्तीफा देना चाहिए और पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहिए,  शिवसैनिक उन्हें जगह दिखाएंगे, हम बागियों के साथ गए पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे"।

यह भी पढ़ेअजीत पवार विधानसभा में विपक्ष के नेता चुने गए

अगली खबर
अन्य न्यूज़