शिवसेना को चाहिए 'बीजेपी'का सहारा

  • भूषण शिंदे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुलुंड- जैसे जैसे बीएमसी चुनाव करीब आते जा रहे है। उम्मीदवार अपनी जीत किसी भी तौर पर पक्की करना चाहते है। मुलुंड में बुधवार को शिवसेना के नगरसेवक पद के उम्मीदवार मनोज कारिया ने बीजेपी विधायक सरदार तारासिंह से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। साथ ही उनका आशिर्वाद भी लिया।

मुलाकात के बाद सरदार तारा सिंह ने कहा की वो बीजेपी के सच्चे कार्यकर्ता है, और पार्टी की ही सेवा करेंगे। आपको बता दे की पिछलें कुछ दिनों से बीजेपी विधायक सरदार तारा सिंह और बीजेपी सांसद किरीट सोमैया के बीच नाराजगी देखी जा रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़