बीएमसी पर फिर शिवसेना

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सीएसटी - बीएमसी में आखिरकार एक बार फिर शिवसेना का भगवा झंडा फहराने लगा है। बीएमसी में एकबार फिर शिवसेना का महापौर विराजमान हो गया है। जिसके चलते इमारत को भगवामय किया गया है। चुनाव के दौरान बीजेपी ने शिवाजी महाराज के नाम पर वोट मांगे थे। अब शिवसेना ने बीएमसी मुख्यालय के सामने शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाकर दिखाया है कि शिवाजी का आशीर्वाद शिवसेना पर है। साथ ही नवनिर्वाचित महापौर के स्वागत के लिए गाजे बाजे का इंतजाम किया गया।



अगली खबर
अन्य न्यूज़