शिवसेना का पारिवारिक मेला

  • प्रेसिता कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

अंटॉप हिल - गुरुवार को इस इलाके के सिमेंट ग्राउंड में शिवसेना पारिवारिक मेले का आयोजन किया गया। सायन कोलीवाडा शिवसेना विभाग क्रमांक 9 कि ओर से इस पारिवारिक मेले का आयोजन किया गया। विभागप्रमुख मंगेश सातमकर के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़