शिवाजी तालाब फिर बना मुद्दा

भांडुप- जैसे-जैसे बीएमसी चुनाव नजदीक आ रहा है शिवाजी तालाब फिर से मनसे व शिवसेना के बीच मुद्दा बनता जा रहा है। मनसे के पूर्व विधायक शिशिर शिंदे का कहना है कि 20 वर्षो से झोपड़पट्टी के रुप में पहचाने जाने वाले शिवाजी तालाब के विकास और सौदर्यीकरण के लिए मनसे द्वारा बहुत कार्य किया गया है। भांडुप विभाग में मैने और मनसे के तीन नगरसेवकों ने शिवाजी तालाब परिसर से झोपड़पट्टियों को हटाकर सड़क का निर्माण करवाया जिससे गार्डन का सुशोभीकरण हुआ है। शिंदे ने कहा कि शिवसेना के विधायक अशोक पाटील ने लोकप्रियता के लिए अतिक्रमण हटाते वक्त अपना नाम विधायक निधि के आश्रय शेड पर लगवाया है। शिवाजी तालाब के 20 साल बाद सांस नहीं ले पाने को लेकर एक पोस्टर फेसबुक पर भी देखा जा रहा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़