महालक्ष्मी रेसकोर्स की जगह को लेकर शिवसेना-बीजेपी में विवाद !

मुंबई - महालक्ष्मी रेसकोर्स की जगह ‘रॉयल वेस्टर्न टर्फ क्लब’ के अधिकार में है। हालांकि ये लीज 31 मई 2013 को ही समाप्त हो गई है। बावजूद इसके अभी तक इस जमीन पर रॉयल वेस्टर्न टर्फ क्लब का ही कब्जा है। बीएमसी ने कई बार इस जमीन को अपन कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन उसे कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने इस जमीन पर निर्माण कार्य करने का फैसला किया है। जिसे देखते हुए शिवसेना ने एक थीम पार्क का प्रस्ताव इस जमीन के लिए रखा है।

महालक्ष्मी रेसकोर्स के पास 222 एकड़ की जगह है। बीएमसी ने ‘रॉयल वेस्टर्न टर्फ क्लब’ को ये जगह भाड़े पर दी है। ये जगह ‘डब्लू’अनुसूची के अंदर है। जिसमें से 70 फीसदी जगह राज्य सरकार के अंतर्गत आती है और तीस फीसदी की मालिक बीएमसी है। क्लब को दी गई जगह की मियाद 31 मई 2013 को खत्म हो गई। मियाद खत्म होने के बाद भी क्लब ने एग्रिमेंट को बढ़ाने के लिए एक प्रस्ताव बीएमसी के पास भेजा है।

लेकिन अब इस जगह पर शिवसेना थीम पार्क बनाना चाहती है। जिसे लेकर तात्कालीन महापौर सुनील प्रभू ने राज्य सरकार को पत्र भी लिखा है। लेकिन राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि बीएमसी को इस जगह के लिए राज्य सरकार की अनुमति लेनी होगी।

कांग्रेस के गटनेता रवि राजा ने कहा कि बीएमसी के कामकाज में इस तरह से राज्य सरकार का हस्तक्षेप करना सही नहीं है। शिवसेना की मांग को देखते हुए बीजेपी ने इस तरह का कदम उठाया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़