राष्ट्रपति पद के लिए शिवसेना की दूसरी पसंद जानते हैं आप...

जुलाई महीने में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए सत्ता पक्ष सहित विपक्ष भी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसी क्रम में शिवसेना ने भी अपना पसंद सबके सामने रखा है। शिवसेना का कहना है कि राष्ट्रपति के रूप में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत उनकी पहली पसंद हैं लेकिन अगर उनके नाम पर सर्वसम्मति नहीं बन पाती तो एम.एस.स्वामीनाथन को राष्ट्रपति को बनाना चाहिए।

शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर बीजेपी के पास कोई अच्छा नाम ही तो सुझाए, राष्ट्रपति का चुनाव बिना विरोध होना चाहिए।

बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह इस समय तीन दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं। वे रविवार को मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मुलकात करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलकात में राष्ट्रपति चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है।

कौन हैं एम.एस.स्वामीनाथन

डॉक्टर एम. एस. स्वामीनाथन का पूरा नाम मन्कोम्बू संबासिवन स्वामीनाथन है। वे भारत के मशहूर कृषि वैज्ञानिक और हरित क्रांति के जनक हैं। उनका जन्‍म 7 अगस्‍त, 1925 को तमिलनाडु में हुआ था। इसी हरित क्रांति के बाद ही भारत अनाज के मामले में आत्मनिर्भर हो पाया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 







अगली खबर
अन्य न्यूज़