शिवसेना का स्टैंप ड्युटी एक्ट का विरोध, आदोलन का दिया इशारा

शहरी भागो में माल हस्तांतरण करने के लिए 5 फिसदी तो वही गांव इलाको में 4 प्रतिशत स्टैप ड्युटी शुल्क लेने के स्टैप ड्युटी एक्ट का शिवसेना ने विरोध किया है। शिवसेना नेता और पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने कहा की राज्य सरकार को ये एक्ट वापस लेना चाहिए नहीं तो शिवसेना इस बाबत आंदोलन करेगी। गुरुवार को इस मामले में सीएम से मुलाकात कर इस फैसले को वापस लेने की मांग की जाएगी।

अब शिवसेना के ई कदम के ये सवाल खड़े होने लगे है की क्या राज्य सराकर कोई भी निर्णय लेते समय शिवसेना के मंत्रियों से बात करती है या नही।

अगली खबर
अन्य न्यूज़