शोभा डे ने बालासाहेब ठाकरे के स्मारक के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूरी पर उठाए सवाल

मशहुर लेखिका शोभा डे ने बालासाहेब ठाकरे के स्मारक के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूरी देने के राज्य सरकार के फैसले का विरोध किया है। शोभा डे ने प्रश्न खड़ा किया है की ,100 करोड़ रुपये स्मारक के लिए देना कितना सहीं है? शोभा डे ने ट्विटर पर अपना ये प्रश्न डाला है।

दादार स्थित महापौर निवास पर बालासाहेब ठाकरे का स्मारक बनाया जाएगा। इस स्मारक के लिए राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसके साथ ही मुंबई के महापौर को भी रानीबाग में शिफ्ट कर दिया गया है।

शोभा डे ने जहां एक ओर इसका विरोध किया है तो वहीं दूसरी ओर सरकार को इस की चेतावनी भी दी है की “100 करोड़ शिक्षा और अस्पताल पर खर्च किये जा सकते थे, एक नागरिक होने के नाते किस तरह लोगों के कल्याण के लिए पैसे खर्च किये जाते है यह मैं आपको करके दिखाती हूं"।

शोभा डे के इस ट्विट को कई लोगों ने समर्थन दिया है तो वहीं कई लोगों ने इसका विरोध किया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़