सरकारी स्टैंप लगाने का गलत तरीका पड़ेगा भारी !

  • कल्याणी उमरोटकर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

आप और हम ये जानते ही है की सरकारी स्टैंप का गलत इस्तेमाल करना कानूनन अपराध हैंI  पर अब राज्य सरकार ने एक नया जीआर पास किया हैं I इस जीआर के तहत अगर किसी भी सरकारी स्टैप को सहीं तरीके से नहीं लगाया गया तो संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई हो सकती हैं I राजमुद्रा के हो रहे अवमान के खिलाफ रिपाइंच्या रोजगार आघाडी के महाराष्ट्र प्रदेश सरचिटणीस  नवीन लादे ने भारत सरकारको निवेदन दिया था I स्टैप लगाते समय कई बार स्टैंप उपर या नीचे हो जाते हैं लेकिन अब इस जीआर के बाद इस बात का ध्यान रखना जरुरी हो जाएंगा की स्टैंप सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए ताकी वो पेपेर पर साफ - साफ दिखें I 

अगली खबर
अन्य न्यूज़