सरकार से नाराज हिन्दू जनजागरण समिति

मुंबई – सरकार के एक निर्णय से हिन्दू जनजागरण समिति नाराज हो गयी है। बीएमसी चुनाव को देखते हुए सरकार ने जीआर निकालते हुए सभी सरकारी ऑफिस, स्कूल-कॉलेज और संस्था में किसी भी धर्म से संबंधित कोई भी कार्यक्रम न करने का निर्देश दिया है। इस जीआर में निर्देश दिया हुआ है कि किसी भी धर्म से संबंधित कोई विधान, उत्सव न करने और शासकीय कार्यालयों में से धार्मिक फोटो को सम्मान पूर्वक उतारा जाए। इस संबंध में सेक्यूलर मूवमेंट के लिए कार्य करने वाले संगठन 'अनीस' ने सीएम देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकत कर उनसे बात की थी। फडणवीस सरकार के इस निर्णय से हिन्दू जनजागरण समिति खफा है। समिति के प्रवक्ता अरविंद पानसरे ने विरोध करते हुए कहा कि हिन्दू के वोट से जीतने वाली यह सरकार हिंदू विरोधी निर्णय ले रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़