महिलाओं पर ये क्या बोल गये पवार

  • मिलिंद सागरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

नरीमन प्वाइंट - नरीमन प्वाइंट स्थित यशवंतराव चव्हाण केंद्र में एनसीपी पार्टी के मुंबई से जीते हुए सभी 9 नगरसेवकों के साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बैठक की। इन 9 नगरसेवकों में 8 नगरसेवक महिला थी।इस पर चुटकी लेते हुए पवार ने कहा कि बीएमसी में 50 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षण है लेकिन इतनी महिला नगरसेवक को देख कर लगता है कि एनसीपी में 90 फीसदी महिला आरक्षण लागू हो गया है। इस बैठक में शरद पवार ने सभी नगरसेवकों के साथ अपने विचारों को सांझा किया और उनके भी विचार सुने। इस बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने बताया कि बीएमसी में युति के लिए बीजेपी-शिवसेना फिर से साथ आएगी। हम तीन चार दिन देखो और इन्तजार करों की भूमिका में रहेंगे इसके बाद हम अपनी भूमिका स्पष्ट करेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़