अपनी जीत पर प्रफुल्लित मनसे ने कहा - 'अमेजन को सबक सिखाया, सभी महाराष्ट्र सैनिकों को बधाई'

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (maharashtra navnirman sena) और amazon के बीच मराठी मुद्दे को लेकर चल रहे विवाद में कोर्ट ने MNS अध्यक्ष राज ठाकरे (raj thackeray) को नोटिस भेजा था। उसके बाद, MNS कार्यकर्ताओ ने राज्य भर में अमेज़ॅन के कार्यालयों और गोडाउन पर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया था।

जिसके बाद आखिर में अमेजन को झुकना ही पड़ा, और उसने अपने सभी डिजिटल प्लेटफार्मों (digital plateform) पर मराठी भाषा को शामिल करने का वादा करना पड़ा।  इसके अलावा, यह जानकारी भी सामने आई है कि अमेज़न ने राज ठाकरे से माफी भी मांगी है।

अपनी जीत पर प्रफुल्लित होकर मनसे नेता और प्रवक्ता संदीप देशपांडे (sandeep deshpande) ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, 'अमेजन को सबक सिखाया। सभी महाराष्ट्र सैनिकों को बधाई।'

आपको बता दें कि, मराठी के मुद्दे को लेकर मनसे बहुत आक्रामक हो गई थी। उसने राज्य भर के विभिन्न स्थानों पर स्थित amazon के कार्यालयों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया गया था। MNS के कार्यकर्ताओं ने पुणे, मुंबई और वसई में अमेज़न के कार्यालयों में तोड़-फोड़ की। यही नहीं मनसे की तरफ से 'no marathi, no amazon' नामसे अभियान भी चलाया गया था। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़