दम है तो युती तोड़ो – उद्धव ठाकरे

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुंबई – शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दशहरा रैली के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंच्चीस वर्ष तक जिसको हमने अपना देस्त माना वे हमारी ही पीठ पर वार कर रहे हैं। अगर हिम्मत है तो सामने आएं नहीं तो हम भी दिखा देंगे की सर्जिकल स्ट्राइक क्या होती है।

उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया कि हम बीएमसी चुनाव में टिकट की भीख नहीं मांगने वाले हैं। शिवसेना अकेले बीएमसी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।

उद्धव ठाकरे ने अपेक्षा के मुताबिक प्रधानमंत्री समेत बीजेपी, कांग्रेस, राष्ट्रवादी के अध्यक्ष शरद पवार पर टिप्पणी की।

ठाकरे ने सर्जिकल स्ट्राईक के लिए मोदी का अभिनंदन किया। साथ ही इसका विरोध जताने वालों को जमकर लताड़ा। साथ ही उन्होंने मराठा आरक्षण, अॅट्रॉसिटी, युती, कोपर्डी जैसे अनेक सवालों पर आवाज उठाई।

उद्धव ठाकरे भाषण के महत्वपूर्ण मुद्दे -

• मुख्यमंत्री तय करें कि आपका नेता कौन है

• सर्जिकल स्ट्राईक पर प्रधानमंत्री का अभिनंदन

• प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसी भी पार्टी के प्रचार के लिए ना जाएं

• खून की दलाली बोफर्स से ही कांग्रेस के रक्त में आई है

• रेसकोर्स पर वॉर म्युजियम बनाया जाए

• हिम्मत हो तो भेंडी बाजार में इनकम टैक्स की रेट मेरो

• मराठा आरक्षण मिलना चाहिए

• शरद पवार की अॅट्रासिटी मामले में 'ग्यान का तुकाराम' भूमिका

• व्यंगचित्र पर – माता-बहन का अपमान करने वाली शिवसैनिकों की औलाद नहीं

अगली खबर
अन्य न्यूज़