ये है शिवसेना के उम्मीदवारों की लिस्ट!

भले ही अभी तक शिवसेना और बीजेपी में सीट बंटवारे का अधिकारिक ऐलान ना हुआ हो लेकिन शिवसेना ने अपने उम्मीदवारों को पहले ही नामांकन फॉर्म दे दिये है। रविवार को शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्वव ठाकरे ने शिवसेना के कई उम्मीदवारों की एबी फॉर्म दिया। इनमे सबसे प्रमुख नाम है युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे।  आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगे। इसके साथ ही सदा सरवडकर माहिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगे। 

किस किस को मिला एबी फॉर्म उम्मीदवार

औरंगाबाद पश्चिम से मौजूदा विधायक संजय शिरसत, कोल्हापुर नॉर्थ से राजेश क्षीरसागर, सावंतवाडी से दीपक केसरकर, कगल से संजय घाडगे, चांदगढ से संग्राम कुपेकर, करवीर से चंद्रदीप नार्के, हठकानांगले से सुजीत मिंचेकर, शाहुवाडी से सत्यजीत पाटील, राधानगरी से प्रकाश अबितकर और शिरूल से उल्हास पाटिल को एबी फॉर्म जारी किए गए हैं।

ये भी है उम्मीदवार

योगेश रामदास कदम (दापोली), कपड़ा राज्य मंत्री, अर्जुन खोतकर (जालाना), जल संसाधन राज्य मंत्री, विजय शिवतारे (पुरंदर), नागेश अष्टिकर-पाटिल (हडगाँव), हेमंत एस पाटिल (नांदेड़ दक्षिण), सुभाष सबने (डिग्लूर - एससी), जयप्रकाश मुंडाडा (बासमथ), राहुल वी पाटिल (परभणी), हर्षवर्धन जाधव (कन्नड़), संदीपन भौमरे (पैथन) और ज्ञानराज चौगे( अनुसूचित जाति)

यह भी पढ़े- अस्लम शेख सहित कांग्रेस के 6 विधायक होंगे बीजेपी में शामिल

अगली खबर
अन्य न्यूज़