इस बार का चुनाव है कुछ खास...

  • नितेश दूबे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुंबई - बीएमसी चुनाव में इस बार काफी कुछ नया दिख रहा है। कहीं कोई जमकर सोशल मीडिया पर आक्रामक है तो कहीं कोई बैनरबाजी में। आईए देखतें है क्या है इस बार के चुनाव में खास-

  • 1) मतदान केंद्रों पर उम्मीदवारों की जानकारी- इस बार बीएमसी चुनाव में चुनाव आयोग की ओर से मतदाता को मतदान केंद्रों पर उम्मीदवारों की संपत्ति, आपराधिक मामलों सहित पूरी जानकारी की जाएगी।
  • 2) दिव्यांगों,वरिष्ठ नागरिकों के लिए डोली- मतदान के दिन दिव्यांगों,वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष डोली की व्यवस्था की जाएगी। पहले और दूसरे फ्लोर पर बने मतदान केंद्रों तक दिव्यांगों,वरिष्ठ नागरिकों को ले जाने के लिए चुनाव आयोग की ओर से डोली की व्यवस्था की जाएगी।
  • 3) सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल- इस बार के चुनाव में सभी पार्टियों द्वारा जमकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया। जहां शिवसेना ने डिड यू नो नाम से शहर भर में बैनर पोस्टर लगाए तो वहीं बीजेपी ने कार्टून और एनिमेशन के जरिए शिवसेना पर प्रहार किया।
  • 4) बीजेपी-शिवसेना अकेले मैदान में - पिछलें 25 सालों में पहली बार ऐसा हुआ जब बीजेपी - शिवसेना दोनों अकेले अपने दम पर बीएमसी का चुनाव लड़ रही हैं।
  • 5) पहली बार बीएमसी चुनाव के लिए उतरी किन्नर- पहली बार बीएमसी चुनाव में एक किन्नर मैदान में उतरी है। प्रिया पाटील कुर्ला से बीएमसी चुनाव में हैं।
  • 6) चार्टर्ड प्लेन से वोटिंग पर नजर- इस बार के बीएमसी चुनाव में चुनाव आयोग वोटिंग पर हेलिकॉप्टर के साथ साथ चार्टर्ड प्लेन से नजर बनाएं रखेगी।
अगली खबर
अन्य न्यूज़