RSS की तीन दिवसीय बैठक 31 अक्टूबर से मुंबई में

RSS  की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक 31 अक्टूबर से मुंबई में शुरू हो रही है। इस बैठक में आरएसएस से जुडे 54 संघटन शामिल होंगे। बैठक में देश भर से संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।  तीन दिनों तक चलनेवाली इस बैठक में राजनैतिक मुद्दों के साथ अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, देश की सुरक्षा, सीमा क्षेत्र का विकास, नई शिक्षा नीति एवं स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण आदि मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।

इस तरह की बैठक हर साल एक बार संघ द्वारा आयोजित की जाती है।  हर साल ये बैठक विजयादशमी के बाद और दीपावली से पहले होती है। इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह सुरेश जोशी उपाख्य भैयाजी, सह-सरकार्यवाह सुरेश सोनी, डॉ. कृष्ण गोपाल, दत्तात्रेय होसबले, वी.भागय्या, डॉ.मनमोहन वैद्य प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। 

देशभर से करीब 300 प्रमुख पदाधिकारी भी इस बैठक में  हिस्सा लेंगे।   इस दौरान सबरीमाला मंदिर प्रकरण, राम मंदिर निर्माण मुद्दा, बांग्लादेशी घुसपैठ और अर्बन नक्सलवाद जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़