जएनयू का असर मुंबई में

चेंबूर – आंबेडकरवादी स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सैकड़ों विद्यार्थियों ने एकत्र होकर चेंबूर के टाटा सामाजिक संस्थान से आंबेडकर उद्यान तक शुक्रवार को निषेध मोर्चा निकाला। दिल्ली की जेएनयू यूनिवर्सिटी के 12 विद्यार्थियों को निलंबित करने के विरोध में 26 दिसंबर को जेएनयू के अकादमी परिषद के सामने विद्यार्थियों ने कुछ मांगों को लेकर आंदोलन किया था। जिसके बाद इन विद्यार्थियों को जेएनयू से निलंबित कर दिया गया। यह निलंबन अन्यायकारक है इन विद्यार्थियों को तत्काल वापस लिआ जाए और उनकी मांगे पूरी की जाएं इस तरह का निषेध मोर्चा विद्यार्थियों ने निकाला। इन्होंने इशारा किया है कि अगर मांगे पूरी नहीं की गई तो आजाद मैदान में बड़ा मोर्चा किया जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़