अगर बनना है नगरसेवक तो घर में बना लें शौचालय...

  • सचिन धानजी & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुंबई - बीएमसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरना शुरु कर दिया है। लेकिन उम्मीदवारों को फॉर्म जमा करते समय अपने घर में शौचालय होने के भी दस्तावेज देने होंगे।

दरअसल सरकार ने फैसला लिया है कि जिस किसी उम्मीदवार को चुनाव के लिए खड़ा होना है उसके लिए घर में शौचालय बंधनकारक है। साथ ही उन्हें अपने विभाग के सहायक आयुक्त से शौचालय के बाबत लिखा हुआ पत्र नामांकन के साथ भरना होगा।

अगर उम्मीदवार के घर में शौचालय नहीं है तो उसे सार्वजनिक शौचालय के इस्तेमाल के बाबत भी पत्र नामांकर करते समय भरना होगा। सहायक आयुक्त संजोग कबरे ने भी इस बात की पुष्टी की।

अगली खबर
अन्य न्यूज़