26/11 हमलें के शहीदों को दी आसिफ भमला ने श्रद्धांजली

बांद्रा: सांताक्रूज़ गज़दार बांध पर भमला फाउंडेशन की और से २६/११ हमले में शहीदों को श्रधांजलि दी गयी जिस में राष्ट्र वादी कांग्रेस के मुंबई ज़िला अधयक्ष आसिफ भमला समेत उप महापौर अलका तै केलकर और सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन के एसीपी बरगुडे और सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरक्षीक सांतनु पवार ने मिल कर शहीदों को श्रधांजलि दी | आसिफ भमला ने कहा की हम सलाम करते है इन पुलिस वालों को जो हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान तक कुर्बान करदेते है |

अगली खबर
अन्य न्यूज़