आलोचना या गठबंधन दोनों में से एक – शिवसेना

मुंबई – बीएमसी चुनाव को लेकर शिवसेना-बीजेपी के गठबंधन को लेकर तरह तरह की आशंकाए और संभावनाए पिछले एक हफ्ते से सामने आ रही हैं। दोनों पार्टियों के आला नेताओ की सामूहिक बैठक होने के बाद भी कुछ समाधान नहीं निकल पा रहा है। गुरूवार को बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने शिवसेना की आलोचन की। सोमैया ने कहा कि आखिर कितने सालों तक एक ही परिवार को बीएमसी की सत्ता दी जाती रहेगी? सोमैया ने शिवसेना को बीजेपी की शर्तों को मान युति कर लेने की बात कही। सोमैया की यह बात शिवसेना को काफी नागवार गुजरी। कई शिवसेना के नेताओं ने इस संबंध में मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात में कार्यकर्ताओं ने उद्धव से कहा कि एक तरफ युति और दूसरी तरफ आलोचना, ऐसा नहीं चलेगा। शिवसेना के नेताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर युति की चर्चा करना है तो आलोचना करना बंद करना पड़ेगा। शिवसेना के नेताओं ने कहा कि इस बाबत सीधे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से बात की जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़