उद्धव ने राज का फोन नहीं उठाया - बाला नांदगावकर

मुंबई - शिवसेना की तरफ से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया न आने पर गठबंधन का प्रस्ताव लेकर मातोश्री गए एमएनएस नेता बाला नांदगावकर ने मीडिया से कहा कि बीएमसी चुनाव में छोटा भाई बनकर चुनावी गठबंधन का प्रस्ताव लेकर मैं खुद मातोश्री गया था। इसके बावजूद अगर उद्धव ठाकरे यह कह रहे हैं कि उन्हें कोई प्रस्ताव नहीं मिला, तो अब मैं इस पर आगे क्या कह सकता हूं। नांदगावकर ने यह भी बताया कि उन्होंने शिवसेना नेताओं से यह भी कहा था कि गठबंधन के लिए हमारी तरफ से कोई शर्त नहीं है, शिवसेना जितनी सीटें देगी एमएनएस उतनी सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है। उन्होंने गठबंधन को लेकर सांसद संजय राउत से भी बात करने की बात कही साथ ही उन्होंने आगे यह भी बताया कि राज ठाकरे के द्वारा फोन किये जाने के बाद भी उद्धव ने फोन नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि ‘राज्य की अस्मिता’ और ‘मराठी मानुस’ की एकता के लिए वह गठबंधन का प्रस्ताव लेकर गए थे। हालांकि गठबंधन की कोई आशंका नहीं होने के बाद भी बाला नांदगावकर अभी भी गठबंधन के प्रति आशान्वित हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़