नोटबंदी पर उद्धव ने लगाई सरकार की क्लास

मुंबई - केंद्र सरकार का आम जनता के हित को देखते हुए नोटबंदी का निर्णय सही हैं, लेकिन इन्हें लागू करने का तरीका गलत है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बांद्रा स्थित रंगशारदा सभागृह में आयोजित शिवसेना पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए बुधवार को उपस्थित शिव सैनिकों को कहा है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि नोटबंदी का निर्णय काला धन, भ्रष्ट्राचार को समाप्त करने के लिए लिया गया था। लेकिन इस निर्णय को जिस तरीके से लागू किया गया, उससे देश के हर नागरिक को तकलीफ झेलनी पड़ी। इस निर्णय के बाद हर जाति, हर धर्म के लोग लाइन में एकसाथ दिखे, लेकिन कोई अमीर लाइन में नजर नहीं आया।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना किसी भी कीमत पर हिंदुत्व का मुद्दा नहीं छोड़ेगी। नोटबंदी के बाद जो छापे मारे गए उसमें भी भेदभाव नजर आ रहा है। यह छापे महज हिंदू व्यापारियों व हिंदू धार्मिक स्थलों पर मारे गए हैं। उन्होंने भाजपा पर कपटपूर्ण व्यवहार करने का आरोप भी लगाया और कहा कि शिवसेना जो बोलती है वह करती है कभी पीछे से वार नहीं करती है। आगामी चुनाव में शिवसेना भाजपा के साथ सम्मानजनक स्थिति में चुनावी समझौता कर सकती है। 5 राज्यों का चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है, इसी दरम्यान केंद्रीय बजट पेश करना किसी भी हालत में ठीक नहीं हो सकता है। इस मामले में राष्ट्रपति को हस्तक्षेप करने की मांग भी शिवसेना अध्यक्ष ने की है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़