उद्धव ठाकरे लेंगे शिवसेना मंत्री-विधायकों की हाजरी

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शिवसेना के तमाम मंत्री और पार्टी विधायकों को शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विशेष बैठक में हाजिर रहने के आदेश दिए हैं। 6 अप्रैल को उद्धव अपने आवास ‘मातोश्री’ पर शिवसेना मंत्री और विधायकों के साथ बैठक को संबोधित करेंगे। विधायक और मंत्रियों को स्नेहभोज खिलाने के लिए नहीं, बल्कि उन्हें खरी-खोटी सुनाने के लिए उद्धव ने बुलावा भेजा है। राज्य मंत्रिमंडल में मंत्रिपद पर आसीन शिवसेना के अधिकतर मंत्री अपने ही विधायकों के बताएं जनउपयोगी काम करने से आनाकानी करते हैं, यह शिवसेना विधायकों की शिकायत हैं। इन मंत्रियों की बदौलत अपने निर्वाचन क्षेत्र के जनता की नजरों से नजरें मिलाना मुश्किल हो जाता है, यह बात कुछ विधायकों ने पुख्ता तौर पर शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के सामने रखी हैं। इस पृष्ठभूमि पर उद्धव ठाकरे का अपने विधायक और मंत्रियों को बैठक के लिए बुलाना अहम माना जा रहा हैं। जनता के माध्यम से चुने गए यानि विधानसभा के विधायकों के मुकाबले ‘पिछले दरवाजे’ यानि विधान परिषद के विधायकों को मंत्रिपद के लिए तरजीह देने को लेकर नाराजगी विधानसभा सदस्यों ने पहले ही दर्ज की है। इस नाराजगी की भी उद्धव ठाकरे 6 अप्रैल को होनेवाली बैठक में दखल लेंगे, ऐसा माना जा रहा है।

शिवसेना मंत्रियों की जिम्मेदारी बदलना और कुछ मंत्रियों को मंत्रिपद की जिम्मेदारी से मुक्त करने की सिफारीश भी उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से कहां जा रहा हैं कि, महाराष्ट्र विधिमंडल का अधिवेशन खत्म होने के बाद उद्धव अपने निर्णय को अमल में ला सकते हैं। राजनैतिक गलियारों में चर्चाएं तो काफी हो रही हैं। लेकिन फिलहाल, उद्धव ठाकरे इन विषयों को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़