LIVE UPDATE : विरार में योगी आदित्य नाथ की सभा

महाराष्ट्र में 27 मई को लोकसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव होने वाले हैं। यह दो सीटें पालघर और बीड जिले की हैं। उपचुनाव को लेकर बीजेपी के रिकॉर्ड काफी खराब रहा है, इसीलिए इस बार बीजेपी कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इस उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री जहां खुद रैली और रोड शो कर बीजेपी का जनाधार बढ़ाने में लगे हैं तो हिंदुत्व और उत्तर भारतीय वोटरों को अपने पाले में जोड़ने के लिए  बीजेपी के फायरब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी बुलाया गया।

उत्तर भारतीय वोटर्स की संख्या है अधिक  

बुधवार 23 मई को विरार के मनवेलपाड़ा में योगी अपना रैली करेंगे। पालघर जिले सहित विरार, नालासोपारा ऐसे इलाके हैं जहां उत्तर भारतीय काफी तादाद में रहते हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि ये उत्तर भारतीय किसी भी मतदाता के भाग्य को बदल सकते हैं।

आपको बता दें कि पालघर में बीजेपी नेता चिंतामण वनगा के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी।

पालघर उपचुनाव के मद्देनजर विरार में योगी की सभा शुरू 

योगी आदित्यनाथ ने मराठी भाषा से की अपने भाषण की शुरुआत 

छत्रपति शिवाजी को योगी ने यूपी से जोड़ा, कहा उनके तिलक के लिए वाराणसी से आये थे पुरोहित 

'भाषा की राजनीती करने वाले मराठी नहीं हो सकते'

यूपी के अलावा महाराष्ट्र में यूपी दिवस मनाया जा रहा है यह आपसे भाईचारा का प्रतिक 

योगी ने यूपी के राज्यपाल राम नाइक का आभार प्रकट किया 

योगी ने सीएम फडणवीस के कार्यों की तारीफ़ की 

2014 चुनाव के बाद से हुई सुधार की शुरुआत 

ये सरकार 125 करोड़ भारतीयों की 

मोदी जी ने साफ़ कहा कि हमारी लड़ाई किसी जाति या मजहब से नहीं 

मोदी जी के नेतृत्व में भारत सफलता की ओर अगसर है 

मुझे यहां आपका प्यार लाया है, 

2017 के पहले यूपी में दंगे होते थे, लेकिन अब नहीं 

यूपी में अपराधियों पर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई होती है 

गरीब और व्यापारियों का अपहरण बंद हुआ 

यूपी में कोई अपराधी गलत काम करेगा तो उसका फल भी भुगतेगा 

यूपी में सुरक्षा का माहौल 

बीजेपी पार्टी सुरक्षा की प्रतिक 

शिवसेना की स्थिति को देख कर बालासाहेब को भी दर्द होता होगा 

बालासाहेब ठाकरे ने कभी पीठ के पीछे हमला नहीं किया

शिवाजी महाराज देश के नायक 

हमारे सामने बहुत अधिक चुनौती 

जो लोग नहीं चाहते भारत विकास करें वो लोग बीजेपी का विरोध कर रहे हैं

बीजेपी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है 

चिंतामन वनगा के परिवार को जबरन तोड़ा गया और उन्हें उम्मीदवार बनाया गया 

आज कांग्रेस शांत हो गयी है 

चुनाव व्यवसाय नहीं बन सकता 

विकास की प्रक्रिया को कोई आगे बढ़ा सकता है तो वो है सीएम देवेंद्र फडणवीस 

अगर बीजेपी का प्रत्याशी जीतता है तो विकास की होगी आसान 

किसी से भी भयभीत होने की जरूरत नहीं, कब तक हम भय में जियेंगे 

असामाजिक तत्वों के साथ कठोरता के साथ निपटा जायेगा, यह कार्य केवल बीजेपी ही कर सकती है

चुनाव लोकतंत्र का पर्व है

बीजेपी का कोई विकल्प नहीं 

खुले में शौच और 8 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन दिया गया 

कई पिछड़े इलाके में विद्युत कनेक्शन दिया गया 

पालघर में गुंडागर्दी बीजेपी ही खत्म करेगी 

योगी ने अपना भाषण किया समाप्त 

अगली खबर
अन्य न्यूज़