'तारा' सिंह की चमक पड़ी फीकी

  • भूषण शिंदे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुलुंड- बीएमसी चुनाव की तैयारियां जोरो पर हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक सरदार तारा सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बीजेपी के ही सांसद किरीट सोमैया पर हमला बोला।

किरीट सोमैया के सुपुत्र नील सोमैया को वॉर्ड 108 से उम्मीदवारी दी गई है। तो वहीं शिवसेना से बीजेपी में प्रवेश करने वाले प्रभाकर शिंदे को वॉर्ड क्रमांक 106 से उम्मीदवारी दी गई है। जिसपर तारा सिंह ने नाराजगी जाहिर की है। सरदार तारा सिंह के पुत्र रजनित सिंह को पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिया गया। इन सब नाराजगी के बाद भी सरदार तारा सिंह का कहना है कि वो पार्टी के लिए निष्ठावान रहेंगे और पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़