शिवसेना का 'अन्नदाता वाहन' भरेगा पेट

  • अमोल करडे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुंबई - बीएमसी चुनाव में बाजी मारने के लिए सभी पार्टियां कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश कर रही हैं जिससे की ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को रिझा सकें। इसी कड़ी में शिवसेना ने रिक्शा, टैक्सी व वाहन चालकों को खुश करने के लिए सस्ती दर पर अच्छा भोजन उपलब्ध करवाने के लिए 'अन्नदाता वाहन' योजना की शुरुआत की है। इस 'अन्नदाता वाहन' योजना का उद्घाटन युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के हाथों हुआ। 'अन्नदाता वाहन' योजना के तहत 150 गाड़ियां पूरी मुंबई में घूमेंगी। इसमें शिवसेना कार्यकर्ताओं को रोजगार दिया जाएगा। साथ ही वाहतुक सेना पदाधिकारियों को पांच रुपए की सहूलियत मिलेगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़