सहारगाँव के कई परिवार क्यों है बेघर होने की कगार पर ...

विलेपार्ले - एयरपोर्ट सुन्दरीकरण योजना के अंतर्गत सहारगाव में रहने वाले कई परिवार बेघर होने की कगार पर है। कई परिवार वालों को नोटिस देकर घर खाली करने को कहा गया है। इस इलाके का सर्वेक्षण जीवीके नामकी कम्पनी कर रही है। बेघर होने की कगार पर पहुंचे लोगों का कहना है कि हम अपने परिवार को लेकर कहां जाए। कई परिवार वालों ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को पत्र लिख कर मामले में दखल देने की मांग की है।
सर्वेक्षण के लिए आये हुए अधिकारीयों और कर्मचारियों को परिवार वालों का तीव्र विरोध झेलना पड़ा जिसे देखते हुए अधिकारी और कर्मचारी उलटे पाँव वापस चले गये। पूर्व नगरसेवक और स्थानीय निवासी निकोलस अल्मेडा की अगुवाई में स्थानीय लोगों का कहना है कि हम सर्वेक्षण का काम नहीं होने देंगे। हम जीवीके को एक इंच जमीन भी नहीं देंगे।
मामले की खबर होने पर जब मुंबई लाइव ने सर्वेक्षण नोटिस पर दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क कर और उन्हें उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उनकी तरफ से गलत नंबर दिए जाने की बात कह कर फोन काट दिया गया। इससे सरकारी तंत्र की भूमिका भी शक के घेरे में नजर आती है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़