बीजेपी की आखिरी लिस्ट में विनोद तावड़े और प्रकाश मेहता का नाम नहीं

               

महाराष्ट्र में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जाहीर कर दी है। इस आखिरी लिस्ट में  विनोद तावड़े और प्रकाश मेहता का नाम नहीं है। बोरिवली से मौजूदा विधायक विनोद तावड़े का पत्ता काटकर उनकी जगह सुनील राणे को टिकट दिया गया है।  बीजेपी ने 7 उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट शुक्रवार को जारी की। 

मुंबई में  किस किस को टिकट

कुलाबा से मौजूदा विधाक राज पूरोहीत का टिकट काटकर राहुल नार्वेकर को टिकट दिया गया है।  घाटकोपर पूर्व से प्रकाश मेहता को टिकट ना देकर पराग शाह को टिकट दिया गया है।   बोरिवली से मौजूदा विधायक विनोद तावड़े का पत्ता काटकर उनकी जगह सुनील राणे को टिकट दिया गया है।  

गठबंधन के लिए हुई डील के तहत बीजेपी के खाते में 162 और शिवसेना के पास 126 सीटें आई हैं। नामांकन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है यानी की आज सभी पार्टियां अपने बचे हुए उम्मीदवारों का एलान कर देंगी। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़