बीजेपी से रुठे मछुआरे

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सीएसटी - अरब सागर के समुद्र तट पर शिवाजी महाराज का पुतला बनाने का ढ़ाचा आखिरकार राज्य सरकार ने तैयार कर दिया है। जिसके चलते मछुआरों में काफी नाराजगी है। उनका कहना है कि वे आगामी बीएमसी चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं करेंगे। इस सरकार ने हमारा जीवन तबाह कर दिया है, इस तरह का आरोप अखिल महाराष्ट्र मच्छिमार कृती समिति के अध्यक्ष दामोदर तांडेल ने सरकार पर लगाया है। वे मुंबई मराठी पत्रकार संघ में शुक्रवार को एक पत्रकार परिषद में बोल रहे थे।

दामोदर तांडेल की मांग है कि शिवाजी महाराज स्मारक को अरब सागर मे बनाए जाने की बजाय महालक्ष्मी रेसकोर्स स्थित मैदान में बनाया जाए। अरब सागर में बनने वाले शिवस्मारक के उद्घाटन कार्यक्रम के विरोध में मच्छिमार संगठन पांच हजार बोट सागर में उतारेगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़