सीएम ने किया मुंबईकरो का अपनाम -उद्धव ठाकरे

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

लालबाग- बीएमसी चुनाव के लिए शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे शहर के अलग अलग इलाको में रैली कर रहे है। सभाओं में वो जमकर बीजेपी पर निशाना साध रहे है। शुक्रवार शाम को उद्धव ठाकरे ने वर्ली इलाके में एक सभा को संबोधित किया। इस सभा में आशिष चेंबूरकर, बाला खोपडे, निरंजन नलावडे, स्नेहल आंबेकर , हेमांगी वरलीकर, विधायक सुनिल शिंदे, सांसद अरविंद सावंत, अभिनेता सुषांत शेलार, किशोरी पेडणेकर सहीत पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल थे।

रैली में उद्धव ठाकरे ने पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं से कहा की अगर उनको नाराजगी निकालनी है तो वो उनसे निकाले, पार्टी से नही। साथ ही उद्धव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की जो मुंबई की बदनामी कर रहे है। मुंबई की जनता उन्हे कभी माफ नहीं करेगी। शहर में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर सरकार क्यों गंभीर नहीं है?

अगली खबर
अन्य न्यूज़