छगन भुजबल की खुली पोल

मुंबई - महाराष्ट्र सदन घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल को आज दोहरा झटका लगा। एक तरफ बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। वही दूसरी तरफ अस्पताल की रिपोर्ट से साफ हो गया कि वो पूरी तरह स्वस्थ हैं। छगन भुजबल ने कोर्ट में याचिका दायर की थी और कहा था कि उन पर कोई मामला नहीं बनता और प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से की गई उनकी गिरफ्तारी सही नही है। लेकिन कोर्ट ने उनकी ये दलील खारिज कर दी। वहीं महाराष्ट्र सदन घोटाले के आरोपी छगन भुजबल पर एक अहम खुलासा हुआ है। मुंबई के सरकारी जे जे अस्पताल की रिपोर्ट के मुताबिक छगन भुजबल एकदम स्वस्थ हैं। जब डॉक्टरों ने छगन भुजबल को एंजियोग्राफी कराने को कहा तो सच सामने आने के डर से छगन भुजबल ने इससे इनकार कर दिया। वहीं अस्पताल में उनके टहलने और पुलिसवालों के वहीं बैठ होने की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

बता दें कि 2 और 3 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने बॉम्बे अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था जहां भुजबल थैलियम स्कैन के लिए पहुंचे थे। अधिकारी जांचने पहुंच थे कि कहीं भुजबल को सुविधाओं भर इलाज तो नहीं मिल रहा है? आरोप ये भी लगा कि उन्हें मिलने यहां कई लोग पहुंचे। ये सब सीसीटीवी में भी कैद हुआ। बॉम्बे अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें मुंबई के आर्थर रोड जेल भेजा जाना था। लेकिन वह बीमारी की बात बताकर सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती हो गए। भुजबल पर आरोप लगते रहे हैं कि वह बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़