शिवसेना के लिए क्यों जरूरी है अपने आप को साबित करना !

राज्य में विधानसभा चुनाव के परिणाम को आए एक हफ्ते के उपर का समय हो गया है इसके बाद भी अभी तक राज्य में नई सरकार का गठन नहीं हुआ है।  जहां एक ओर बीजेपी देवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व में सरकार बनाने की बात कह रही है तो वही दूसरी ओर शिवसेना सत्ता में 50-50 के फॉर्मुले को लेकर अड़ी हुई है। दोनों ही पार्टियों में अभी तक सत्ता को लेकर किसी तरह की कोई भी सहमति नहीं बनी है। शिवसेना को भले ही विधानसभा चुनाव में 56 सीटें मिली हो लेकिन बिना शिवसेना के समर्थन के बीजेपी सरकार नहीं बना सकती। विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियों ने गठबंधन बनाया था और फिर चुनाव मैदान में उतरे थे। शिवसेना का कहना है की जनता ने बहुमत शिवसेना बीजेपी के गठबंधन को दिया हैलिहाजा सत्ता पर भी दोनों ही पार्टियों को बराबर का हक मिलना चाहिये। 

शिवसेना सांसद और प्रवक्ता  संजय राउत ने शुक्रवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा की  महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से होगा। राउत ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा और शिवसेना के बीच सरकार गठन को लेकर अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा।  

'शिवसेना ने ठान लिया तो बहुमत मिल ही जाएगा'

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने आज फिर कहा, 'शिवसेना ने ठान लिया तो बहुमत मिल ही जाएगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। शिवसेना-भाजपा में चुनाव से पहले जो हुई थी उसी पर भाजपा आगे बढ़े। महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार चाहिए। महाराष्ट्र के लोगों ने 50-50 फार्मूले के आधार पर सरकार बनाने का जनादेश दिया है। वह शिवसेना का मुख्यमंत्री चाहते हैं।'

बीजेपी भी झुकने को तैयार नही

जहां एक ओर शिवसेना लगातार सत्ता में बराबर की भागीदारी की मांग कर रही है तो वही दूसरी ओर बीजेपी भी झुकने को तैयार नहीं दिख रही है। बीजेपी ने भी साफ कर दिया की आनेवाले समय में देवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व में ही बीजेपी की सरकार बनेगी। बीजेपी विधायको और नेताओं ने इस बाबत राज्यपाल से भी मुलाकात की।  

शिवसेना को दिख रहा है मौका

दरअसल पिछलें पांच सालों में शिवसेना और बीजेपी में अनबन रही है। पिछलें पांच सालों के कार्यकाल में कई बार शिवसेना के विधायको ने सरकार के इस्तीफा देने की धमकी दी । शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पिछलें सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस पर भी निशाना साधा था। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़