‘चुनावी’ शौचालय का निर्माण

  • सतीश केंगार & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

भायखला - पांच साल में नेता भले ही अपने चुनावी क्षेत्र का दौरा न करें लेकिन चुनावी समय में वे बरसाती मेंढक के जैसे एकाएक कार्यशील हो जाते हैं। भायखला के 211 वार्ड में (पुराना 208) कांग्रेस के नगरसेवक मनोज जामसुतकर ने अपनी निधि से नागपाड़ा में स्थित चूनावाला बिल्डिंग हाउस गली में काम शुरू करवाया। इन्होंने नए शौचालय की दुरुस्ती, उसके चेम्बर और नयी पाइप लगवाई। सवाल उठता है कि जनता के हित में काम करवाना अच्छी बात है लेकिन क्या यह काम चुनाव के समय ही करवाना चाहिए। अब इस काम का ईनाम जामसुतकर को वोट के रूप में मिल पाएगा, यह तो आने वाले चुनाव में ही स्पष्ट होगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़