...तो शिवसेना की जरुरत ही नहीं रहती-चंद्रकांत पाटील

  • सतीश केंगार & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

चिंचपोकली- महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने शुक्रवार को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा की बीजेपी को 2014 विधानसभा चुनाव में 123 जगहों पर जीत मिली थी, और अगर 20 सीट और जीतकर आ जाते तो शिवसेना के समर्थन की जरुरत नहीं होती। इस सभा में बीजेपी के वॉर्ड क्र. 199के उम्मीदवार आरती पुगावकर, वॉर्ड क्र. 200 से बीजेपी उम्मीदवार जोत्सना धुमाल पवार भी शामिल थी।

चंद्रकांत पाटील ने अपना हमला और तेज करते हुए कहा की पिछलें 20 सालों में शिवसेना ने कोई भी कार्य नहीं किया। रास्तों की दुर्यव्यवस्था कर दी गई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़