युवा और शिक्षित उम्मीदवार वोटरों की पसंद

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सीएसटी – बीएमसी चुनाव के मद्देनजर गोखले इन्स्टिट्युट ऑफ पॉलिटिक्स ने वोटरों का सर्वे किया है। विशेषकर उम्मीदवारों की अपेक्षा जानने की कोशिश की गई। जिसमें निकलकर सामने आया कि 84 फीसदी वोटर 40 साल से कम व शिक्षित उम्मीदवार चाहते हैं।

यह सर्वे 16 महानगरपालिका, नगरपंचायतों में किया गया है। गोखले इन्स्टिट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स पिछले डेढ़ साल से राज्य चुनाव आयोग के साथ चुनावी विषयों पर अभ्यास कर रहा है। इस अभ्यास से जमा हई जानकारी वोटरों तक पहुंचे, इसके लिए इन्स्टिट्युट की मानसी फडके ने पत्रकार परिषद आयोजित कर जानकारी दी। बीएमसी के उम्मीदवारों में वोटर क्या चाहते हैं और बीएमसी चुनाव पर वोटिंग कम क्यों होती है? ऐसे दो मुद्दों पर सर्वे किया गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़