उछाल के साथ 30750 पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी ऊपर

सेंसेक्स 448 अंक बढ़कर 30750 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 149 अंक की बढ़त के साथ 9510 के स्तर पर बंद हुआ है। गुरुवार को वायदा सौदों के निपटान के अंतिम दिन पर भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 1.31 फीसद और स्मॉलकैप 2.92 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो फार्मा (2.62 फीसद) को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग और आईटी सेक्टर में देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 42 हरे निशान में और 9 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

भारतीय शेयर बाजार में करीब 12.45 बजे तेजी देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 153 अंक की तेजी के साथ 30454 के स्तर पर और निफ्टी 52 अंक की तेजी के साथ 9412 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में आधे फीसद और स्मॉलकैप 1.45 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़