छोटी सी उम्र में श्रुति ने दिया मानवता का परिचय

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • समाज

परेल – परेल में स्थित एनिमल हॉस्पिटल में एक बाज को घायल अवस्था में लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस बाज को प्लांट एंड एनिमल वेल्फेयर सोसायटी की तरफ से दाखिल कराया गया। चेम्बूर के सेंट एंथोनी गर्ल्स हाईस्कूल में पढने वाली 13 वर्षीय श्रुति नवीन चव्हाण बुधवार सुबह अपने स्कूल जा रही थी। रास्ते में उसे यह बाज घायल अवस्था में दिखा जहांं कुछ कौवे उस पर हमला कर रहे थे।

श्रुति ने मानवता का परिचय देते हुए कुछ राहगीरों की मदद से सभी कौवों को वहां से भगाया और घायल बाज को पानी पिलाया। यही नहीं श्रुति ने प्लांट एंड एनिमल वेल्फेयर सोसायटी (पॉज) के हेल्पलाइन पर फोन करके उन्हें बाज के घायल होने की सूचना दी। कुछ ही देर में पॉज के सदस्यों ने वहां पहुंचकर बाज को अपने कब्जे में ले लिया और एनिमल अस्पताल में दाखिल कराया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़