मुंबई - यू-ट्यूब पर अपने वीडियों से धमाल मचाने वाले टीवीएफ के फाउंडर और सीईओ अरुनभ कुमार पर सेक्सुअल हरैसमेंट का आरोप लगा है। सोमवार की सुबह एक वेबसाइट के ब्लॉग में अरुनभ कुमार पर अभद्र व्यवहार और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया। अपने ब्लॉग में पीड़ित महिला कर्मचारी ने दावा किया कि 2 साल तक अरुनभ कुमार ने उसे परेशान किया और उसकी शिकायतों पर टीवीएफ में किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।
हालांकि टीवीएफ ने इन आरोपों का खंडन किया है। अरुनभ कुमार ने एक अखबार में दिए इंटरव्यू में अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को झूठा बताया और महिला से पुलिस में शिकायत करने को कहा है।