ऑपरेशन के बाद डिस्चार्ज हुई ललिता साल्वे, कहा- अब हूं संतुष्ट

  • मुंबई लाइव टीम & सोनाली मदने
  • समाज

महिला से पुरुष बनने के लिए ऑपरेशन कराने वाली ललिता साल्वे का पहले चरण का ऑपरेशन पूरा होने के बाद मंगलवार को उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वे सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल में एडमिट थीं। अब जांच के आधार पर उन्हें तीन या छह महीने बाद फिर से दूसरे चरण के ऑपरेशन के लिए बुलाया जायेगा। इस तरह से उनके और भी ऑपरेशन होने हैं।

यह भी पढ़ें: ललिता साल्वे मामला: पहले चरण का ऑपरेशन हुआ पूरा

क्या हुआ ऑपरेशन में

प्लास्टिक सर्जन डॉ. रजत कपूर ने बताया कि ललिता का यूरिन पास हो सके इसीलिए एक कृत्रिम ट्यूब अंदर डाला गया है।डॉक्टर ने आगे बताया कि आगे इन्हे मेल ऑर्गन के लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा।

फिर से होगा ऑपरेशन 

आज से 18 दिन पहले ललिता का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद उन्हें निगरानी में रखा गया था। आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। डक्टरों के मुताबिक बीच-बीच में उनका चेकअप होता रहेगा। अगर शरीर की अच्छी रिकवरी होती है तो तीन महीने नहीं तो छह महीने बाद फिर से ऑपरेशन होगा।

यह भी पढ़ें: 'ललिता' जैसे केस के लिए पुलिस विभाग बनाएगी गाइडलाइन

'अब संतुष्ट हूँ'

डिस्चार्ज होने के बाद ललिता ने कहा कि सर्जरी के पहले ललिता और सर्जरी के बाद ललित, इसमें काफी अंतर है। इस सर्जरी के बाद मुझे नई पहचान मिली है। अब मैं सिर्फ शरीर से ही नहीं बल्कि मन से भी संतुष्ट हूँ।

डॉक्टरों के अनुसार वे भले ही शारीरिक रूप से ठीक हैं लेकिन उन्हें अभी भी एक हफ्ता आराम करना पड़ेगा। डॉक्टर के मुताबिक ललिता के ड्यूटी करने की इच्छा को देखते हुए हमने उसे डिस्चार्ज कर दिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़