एसिड हमले में घायल महिलाओं का 'कॉन्फिडेन्स वॉक'

  • मिलिंद सागरे & मुंबई लाइव टीम
  • समाज

मुंबई -  एसिड अटैक के बाद महिलाएं अपनी जिंदगी जीने का मकसद खो बैठती हैं। महिलाओं के शरीर पर जख्म तो हो जाते हैं साथ ही ऐसिड अटैक के इलाज के लिए भारी भरकम खर्च भी होता है।

एसिड शिकार हुई ऐसी महिलाओं को जिदंगी का नया चेहरा दिखाने के लिए राज्य महिला आयोग और अमृता देवेंद्र फडणवीस के दिव्यज फाऊंडेशन की ओर से कॉन्फिडेन्स वॉक' का आयोजन किया गया।
5 मार्च को वर्ली में एसिड अटैक महिलाओं के विश्वास को फिर से जगाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी भी हिस्सा लेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़