व्हील चेयर का वितरण

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • समाज

जोगेश्वरी - विश्व दिव्यांग दिवस के निमित्त जोगेश्वयरी विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग व्यक्तियों को मुफ्त यंत्र समेत व्हील चेयर का वितरण शनिवार को राज्यमंत्री रविद्र वायकर के हाथों लोकमान्य टिलक गणेश विसर्जन तलाव, शामनगर जोगाश्वरी पूर्व में किया गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़