हां... मैं जाउंगी बाहर

  • रुपाली शिंदे & मुंबई लाइव टीम
  • समाज

मुंबई – हां... मैं जाउंगी बाहर, यह आवाज है मुंबई की युवतियों की, इसकी वजह भी खास है। 31 दिसंबर को बेंगलौर में एक महिला का रात में रेप हुआ। समाज के कुछ लोगों का सवाल है कि रात में महिलाएं बाहर क्यों जाती हैं? जिसका जवाब देने के के लिए I will go out मुहिम छिड़ गई है। अनेक सामाजिक संस्था और सोशल नेटवर्किं के माध्यम से देश के 30 शहरों में यह मुहिम चल रही है।

एक युवती शिल्पा फडके का इस मुद्दे पर कहना है कि इस मुहिम के माध्यम से शहर कि युवती बाहर आकर आवाज उठाने लगी हैं। शहर सिर्फ पुरुषों का नहीं है, महिलाओं का भी है, हम भी रात में बाहर निकल सकती हैं। हमें जो पसंद हैं कपड़े पहन सकती हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़